Ghazipur news: भांवरकोल पत्रकारों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय

पत्रकारों की सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी –थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय
भांवरकोल -स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन जनवरी को राष्ट्रीय सहारा के एक स्थानीय संवाददाता के साथ एक शरारती/मनबढ़ तत्व द्वारा गाली गलौज करने व जान से मारने की खुली धमकी देने को लेकर मनगढ़ंत के खिलाफ स्थानीय थाने में पीड़ित पत्रकार द्वारा नामजद तहरीर देने के आलोक में चार जनवरी को देर शाम प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ आई आर) बी एन एस की धारा 352,351(3)के तहत दर्ज करके जांच करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है । बताते चलें कि बांठा गांव निवासी और दैनिक समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा के स्थानीय पत्रकार चंदन पांडेय पुत्र नंद जी पांडेय बीते तीन जनवरी को शाम के समय गांव के चौक पर पंकज सिंह की दुकान दुकान पर किसी आवश्यक कार्य से छः बजे के आसपास बैठे थे तभी कहीं से स्थानीय ग्राम प्रधान का भाई शनि राम पुत्र सुरेश राम आया और आते ही युवा पत्रकार चंदन पांडेय को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि तुम जैसे पत्रकार की क्या औकात, तुम्हें तो अभी देखा लूंगा और जान से मारने की धमकी देते चलते बना।यह सुनकर चंदन पांडेय बिल्कुल भयभीत हो गये ,मानो उन्हें काठ मार गया हो।शनिराम की एक पत्रकार के प्रति अशोभनीय हरकत देखकर दुकान पर पहले से बैठे प्रदीप चौरसिया और पंकज सिंह भी हक्के-बक्के रह गए, उन लोगों को समझ में नही आया कि आखिर यह ऐसा इनको धमकी दे रहा है।बाद में पता चला कि पत्रकार चंदन पांडेय ने कुछ दिनो पहले अरसों से बंद पङे ग्राम सचावालय भवन और शौचालय का समाचार प्रकाशित किया था जो स्थानीय ग्राम प्रधान के इस असभ्य/मनबढ़ भाई शनि को नागवार लगा था। जबकि सच्चाई यही है कि स्थानीय विकास खंड के संबंधित अधिकारियों की मिली भगत से कभी भी सचिवालय भवन व शौचालय जनता की सेवा के लिए खुलता नही है।हां कभी कभार खुल जाए दूसरी बात है हालांकि यह यह समाचार तो अन्य समाचार पत्रो ने भी निकाला था। गालियां देने व मारने पीटने की धमकी देने के लिए और पत्रकार तो उसे नही मिले और चंदन पांडेय उसी गांव के रहने वाले हैं मिल गए फिर जो नही करना चाहिए उनके साथ कर दिया। इस संबंध में कर्मठ थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज करके एस आई मोरध्वज दूबे को विवेचना का निर्देश दे दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा करने की मेरी जिम्मेदारी है और लोकतंत्र के इस चौथे स्तंभ को धकी देने वालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार सुनते ही पत्रकार एसोसिएशन तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर की तात्कालिक बैठक करके चंदन पांडेय के साथ हुए अभद्र व्यवहार की घोर निन्दा की घोर निन्दा की गई और इससे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार मानते हुए डीएम तक इस घटना को ले जाने का निर्णय लिया गया।



