गाजीपुर

Ghazipur News : डीएम साहिबा एक नजर इधर भी,गांव सभा हरधना लालपुर हरी जनसमस्याओं से जुझ रहा है

Ghazipur News । व्लाक मनिहारी का गांव हरधना लालपुर हरी जनसमस्याओं से जुझ रहा है, जहां सरकार मनरेगा योजना, चौदहवां वित्त योजना, सांसद निधि, विधायक निधि सबके बावजूद भी आज गांव बदहाली झेल रहा है, गांव की निधि भी काम नहीं आ रही है,देखा जाए तो आज गांव में बजबजाती नालियां, बल्लीपुर मार्ग से जुड़े गांव में बरसात जैसे मौसम में बदहाली झेल रहा है,

मजेदार बात यह है कि एक तरफ सरकार ने गांव गांव में जिलाधिकारी को चौपाल लगाकर कर जन समस्या की जानकारी लेना है और समस्याओं को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाना है,मगर आज तक व्लाक मनिहारी गाजीपुर के ग्राम पंचायत हरधना में जिलाधिकारी ने चौपाल के माध्यम से जन समस्या की जानकारी नहीं लिया गया, गांव की जनता ने जिलाधिकारी से कई-बार मांगे मांग चूकें है फिर भी गांव में चौपाल द्वारा जनसमस्याओं को नहीं लगाया गया है, उक्त संबंध में जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल नंबर नहीं उठा की बताएं जा सकें की गांव में कब तक आप द्वारा चौपाल लगाएं जाएंगे,की गांव की जनता अपनी अपनी आप बीती और जनसमस्याओं को बता सकें, जहां उक्त रास्ते पर बल्लीपुर मार्ग तक जुड़ा गांव है आएं दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है

Ghazipur news

Also Read : Ghazipur News : बिजली चोरी करने पर छह के खिलाफ एफआईआर दर्ज,बिजली विभाग की कार्यवाही से मचा हड़कंप

यहा तक की गांव से पठन पाठन के छोटे-छोटे बच्चे का आना जाना लगा रहता है ,महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की यूनिट उक्त समस्या पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा की गांव में चौपाल के माध्यम से मनरेगा जैसी योजनाएं की जांच हो और शौचालयों, स्वच्छता अभियान जैसी योजनाएं धीमी गति से चल रही है चौपाल के माध्यम से जाने और समस्याओं का निस्तारण हो , मनिहारी व्लाक का गांव सभा हंसराजपुर में विगत दिनों चौपाल लगाया गया था, लोगों ने अपनी समस्या को बताया था अब यह देखना है कि जनसमस्याओं का कब तक निदान होगा। जिलाधिकारी से निवेदन के साथ आने के लिए कहां जाएगा ।

Ghazipur News, dm ghazipur, ghazipur news today

Related Articles