Ghazipur news: जिला पंचायत की बैठक में हंगामा, सुभासपा विधायक बेदीराम और सदस्यों में तीखी झड़प

Published on -



गाजीपुर में जिला पंचायत परिषद की बैठक के दौरान सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। बैठक में सुभासपा विधायक बेदीराम और जिला पंचायत सदस्यों के बीच तीखी बहस और नोकझोंक देखने को मिली। घटना जिला पंचायत परिषद के सभागार की है, जहां विधायक बेदीराम और सदस्यों के बीच सवाल-जवाब को लेकर मामला गर्मा गया।

क्या हुआ?

बताया जा रहा है कि बैठक से उठकर जा रहे विधायक बेदीराम को जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि ने रोका और उनसे सवालों का जवाब मांगा। इस पर विधायक बेदीराम भड़क गए और दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि सभागार में “तू-तू, मैं-मैं” शुरू हो गई।

जिला पंचायत सदस्य लगातार विधायक से जवाब की मांग कर रहे थे, लेकिन विधायक गुस्से में बैठक से बाहर निकलने लगे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और मंच से सदस्यों की ओर से विधायक से माफी मांगी। इसके बाद विधायक शांत हुए।

हंगामे के बीच अन्य नेता रहे अनुपस्थित

बैठक में सुभासपा विधायक बेदीराम के अलावा सपा सांसद अफजाल अंसारी और सपा विधायक ओमप्रकाश सिंह भी मौजूद थे, लेकिन दोनों नेता कुछ समय बैठक में रहने के बाद चले गए।

कौन हैं विधायक बेदीराम?

विधायक बेदीराम गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से सुभासपा के विधायक हैं। पंचायत सदस्यों के साथ तीखी झड़प और इस हंगामे ने बैठक को चर्चा का विषय बना दिया।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment