उत्तरप्रदेशगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़

Ghazipur news: भांवरकोल खबर का हुआ असर: कबीरपुर कलां में लगाया गया नया ट्रांसफार्मर, 150 से अधिक घरों में लौटी बिजली


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के कबीरपुर कलां (कुंडेसर) गांव में एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर के कारण ठप पड़ी बिजली आपूर्ति का संकट आखिरकार खत्म हो गया। खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और गांव में नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।

नया ट्रांसफार्मर लगते ही 150 से अधिक घरों में फिर से रौशनी लौट आई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बीते एक सप्ताह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को अब ठंड के मौसम में काफी सहूलियत मिली है। बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कार्य और दैनिक जरूरतें फिर से सामान्य हो सकी हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से शिकायतों के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, तब मीडिया में खबर सामने आने के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई की। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी (एसडीओ) मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय का आभार जताया और कहा कि उनके हस्तक्षेप से समस्या का समाधान संभव हो सका।
गांव के अंकित उपाध्याय, ओमप्रकाश खरवार, सुरेश राम, राम अवतार, मुकेश, सूरज , अजय, पंकज चौधरी और ललन सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि समय पर कार्रवाई होने से जनता का प्रशासन पर विश्वास मजबूत हुआ है। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी बिजली विभाग इसी तरह जनसमस्याओं पर त्वरित ध्यान देगा।
इस मामले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाने पर समाधान संभव है और मीडिया की भूमिका प्रभावी रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button