Ghazipur news: मुहम्मदाबाद शिक्षण संस्थानों के पास शराबियों का जमावड़ा, राहगीर परेशान

मुहम्मदाबाद, (गाजीपुर)। सूत्रों के अनुसार, नगर क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय (डिग्री कॉलेज) वकील बाड़ी के पास गाजीपुर-हाटा-बलिया मार्ग पर प्रतिदिन शराबियों का जमावड़ा लग रहा है। यह मार्ग शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जहां से प्राथमिक पाठशाला, मिडिल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अष्ट शहीद इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और कई कोचिंग संस्थानों के विद्यार्थी प्रतिदिन शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि इस मार्ग से गुजरने वाले छात्र-छात्राओं और राहगीरों को शराबियों की मौजूदगी से असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का मानना है कि शिक्षण संस्थानों के निकट इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों के माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है।