
*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बलुआ टप्पा कठउत निवासी दुर्गा चौधरी की भैंस को पशु चोर 9/10 फरवरी को रात्रि में वाहन में लाद ले गए। भैंस को पिकअप में लादकर जैसे ही चोर गाड़ी चालू किये आवाज सुनकर दुर्गा की नींद खुली और वह गाड़ी के पीछे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन तब तक भैंस चोर पिकअप वाहन सहित रफू चक्कर हो गए। दुर्गा चौधरी ने काफी खोजबीन की अपने रिश्तेदारों को फोन से जानकारी दी आसपास के सिवान में भी भैंस की खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला तो वह थक हार कर 13 फरवरी यानी गुरुवार को थाना मुहम्मदाबाद में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है। क्षेत्रीय लोगों ने चौकीदार और बीट के सुरक्षाकर्मियों पर सवालिया निशान खड़ा किया है। पशु चोरों की बढ़ती सक्रियता से अब पशुपालक चिंतित दिखाई दे रहे हैं।