उत्तरप्रदेशगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़ब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल में क्षेत्रीय हिंदू सम्मेलन आयोजित, संघ शताब्दी वर्ष पर वक्ताओं ने दिया एकजुटता का संदेश


भांवरकोल। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मनिया के परिसर में रविवार दोपहर क्षेत्रीय हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख अशोक राय ने शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ की विचारधारा, सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि संघ अपनी स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2025 को शताब्दी वर्ष के रूप में भारत सहित विश्वभर में हर्षोल्लास से मना रहा है। अशोक राय ने संघ की स्थापना की पृष्ठभूमि का उल्लेख करते हुए बताया कि विजयादशमी के दिन नागपुर के मोहिते बाड़ा में मात्र पांच स्वयंसेवकों के साथ डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने जाति-पाति और छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त कर हिंदू समाज को संगठित करने का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा कि अनुशासन और कर्मशीलता के बल पर यह संगठन आज विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है।
मुख्य वक्ता ने कहा कि हिंदू धर्म सनातन है, जो मानवता और विश्व बंधुत्व का संदेश देता है। संघ ने अपने सौ वर्षों के कार्यकाल में अनेक उतार-चढ़ाव देखे, परंतु प्राकृतिक आपदाओं और संकटों के समय स्वेच्छा से समाज सेवा कर अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने आपातकाल के दौरान लगाए गए प्रतिबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि तमाम कठिनाइयों के बावजूद संगठन ने सेवा का मार्ग नहीं छोड़ा।
उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब हिंदू समाज बंटा है, तब-तब सनातन धर्म पर संकट आया है, इसलिए छुआछूत जैसी संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर हिंदू समाज को संगठित रहना होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं हनुमान चालीसा के पाठ से हुई। सम्मेलन में रविंद्र राय, अभिषेक राय, कपिल देव यादव, रोहित सिंह, सतीश राय, मुनेंद्र राय, विसर्जन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक राय ने की, जबकि संचालन शशांक शेखर राय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button