उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर एक फंदे में लटकी मिली मां-बेटे की लाश, क्या थी मजबूरी जो कर लिया सुसाइड?



गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. करकटपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने 16 महीने के मासूम बच्चे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. इस बात की जानकारी परिवार और ग्रामीणों को तब हुई, जब परिवार के लोग खेत से घर पहुंचे और बहू से खाना मांगा, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. जब कमरे में गए तो देखा की एक ही फंदे से डेढ़ वर्ष का बेटा ऋषभ और 22 वर्षीय बहू सालिता लटकी हुई थी. आनन-फानन में गांव वालों ने डायल 112 पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के करकटपुर गांव निवासी राहुल गोंड की शादी कुछ साल पहले सलिता (22) से हुई थी. उसका डेढ़ वर्ष का एक बेटा ऋषभ भी था. पति से विवाद के कारण सलिता ने यह खौफनाक कदम उठाया. इस बात की पूरे गांव में चर्चा है. सलिता 15 दिन पहले ही अपने मायके से वापस करकटपुर गांव ससुराल आई थी. उसकी शादी राहुल से 2021 में हुई थी. सलिता के सुसाइड करने की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई, जब काम करके घर लौटे तो देखा कि बच्चे के संग सलिता फंदे से झूल रही है.

एएसपी ने दी घटना की जानकारी-

घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. जानकारी पर करीमुद्दीनपुर पुलिस के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर भी मौके पर पहुंचे और बताया कि मृतका की शादी तीन साल हुई थी. आज उसने अपने बेटे के साथ सुसाइड कर लिया. तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पति जबरदस्ती बिदाई कराकर घर लाया था-

पुलिस के द्वारा मृतका के माता-पिता को भी इस घटना की जानकारी दी गई. इसके कुछ देर बाद मृतका के माता-पिता भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं मृतका सलीता के मां का आरोप था कि उसका दामाद शराब का आदी था और शराब पीने के कारण परिवार में आए दिन विवाद की स्थिति हुआ करती थी. करीब 15 दिन पूर्व जबरन मायके से उसकी विदाई कर कर लाया था. वहीं मृतका के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *