उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

अधिशाषी अभियंता से लेकर लाइनमैन-बाबू तक रहेंगे रडार पर




गाजीपुर। चेयरमैन पॉवर कॉरपोरेशन आशीष गोयल एवं प्रबंध निदेशक पूर्वांचल शम्भु कुमार के निर्देशन में गाजीपुर जिले में प्रत्येक खंड में 31 मार्च तक RDSS योजना के अंतर्गत तय लक्ष्यों के अंतर्गत लाइनलॉस 15 प्रतिशत से कम एवं वसूली 90% से अधिक करने हेतु 45 दिनों की स्ट्रेटजी बनाकर अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम बनाकर कार्य करना शुरू कर दिया है। इस स्ट्रेटजी के अंतर्गत ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण तो करा लिया है परन्तु पूर्ण धनराशि जमा नहीं की है उनसे वसूली की जाएगी एवं बचे हुए दिनों में जो उपभोक्ता एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराने से रह गए हैं उनको इस योजना में पंजीकरण कराकर वसूली की जाएगी इसके अतिरिक्त ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने पिछले 1 वर्ष या पूर्व की योजना में आंशिक धनराशि जमा की थी एवं उसके बाद बकाया जमा नहीं कर रहे है उनको भी टारगेट किया जाएगा नेवर पेड एवं लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं से शतप्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाएगी मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ता जिनका संयोजन 6 माह पूर्व बकाए में काट दिया गया था एवं बकाया जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं का मीटर केबल उखाड़कर स्थाई रूप से विद्युत आपूर्ति रोक दी जाएगी एवं जिला प्रशासन के सहयोग से कुर्की की कार्यवाही की जाएगी किसी भी कीमत पर बिजली चोरों एवं बकायेदारों को बक्शा नहीं जाएगा बड़े कमर्शियल संस्थान,निजी संस्थान जैसे ढाबा,हॉस्पिटल,स्कूल,होटल, रेस्टोरेंट, मैरिज लॉन, गेस्ट हाउस, कॉलेज,सरकारी कालोनियों एवं अन्य पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा एवं बिजली चोरी पाए जाने पर संयोजन विच्छेदित कराकर मुकदमा पंजीकृत कराकर पैरवी कराकर जेल भेजा जाएगा। इस अभियान के दौरान प्रत्येक अवर अभियंता प्रतिदिन लाइनमैन की समीक्षा शाम में करेंगे उपखण्ड अधिकारी प्रतिदिन किसी एक उपकेंद्र पर या उपखण्ड पर अवर अभियंताओं की बैठक कर समीक्षा करेंगे अधिशाषी अभियंता सप्ताह में एक बार किसी उपखण्ड में मीटिंग कर समीक्षा करेंगे एवं सप्ताह में 2 बार अपने खण्ड कार्यालय में अवर अभियंता तक की समीक्षा करेंगे अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता द्वारा भी प्रतिदिन अवर अभियंता तक समीक्षा करेंगे एवं सप्ताह में 1 बार प्रबंध निदेशक पूर्वांचल द्वारा अवर अभियंता तक समीक्षा की जाएगी। इस अभियान के दौरान खराब प्रदर्शन करने वाले एवं लक्ष्य प्राप्ति न करने वाले लाइनमैन,मीटर रीडर,कार्यालय सहायक,अवर अभियंता, उपखण्ड अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता पर भी कार्यवाही की जाएगी।बिजली विभाग ने तय कर लिया है कि जितनी बिजली देंगे उसके सापेक्ष राजस्व वसूली करेंगे जिसके लिए प्रत्येक फीडर से लेकर ट्रांसफॉर्मर तक मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे बिजली चोरी की जानकारी आसानी से मिल जाएगी । अधिशाषी अभियंता ने समस्त उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना बकाया विद्युत बिल जमा कराकर मीटर से ही विद्युत का उपयोग करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *