Ghazipur news: जीआरपी गाजीपुर सिटी की सतर्कता से ट्रेन में मिला लावारिस बैग सकुशल मालिक को सौंपा

गाजीपुर। रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर जीआरपी की सतर्कता से सोमवार को प्लेटफार्म संख्या 01 पर कोलकाता–गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (13121) के कोच संख्या बी-2 में लावारिस हालत में मिले एक काले रंग के बैग को चेकिंग के बाद सुरक्षित उसके मालिक को सौंप दिया गया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के निर्देशन में थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में जीआरपी गाजीपुर सिटी की टीम प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सीट संख्या 9 व 10 पर एक संदिग्ध बैग मिला। सुरक्षा की दृष्टि से बैग को मेटल डिटेक्टर से जांचा गया, जिसमें रोजमर्रा के सामान के अलावा कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।
जांच के बाद बैग को थाना लाया गया। कुछ देर बाद आनंद कुमार कुशवाहा पुत्र पारशनाथ कुशवाहा, निवासी जरगो रेहीपुर, जिला गाजीपुर, उम्र 36 वर्ष, अपना बैग तलाशते हुए थाने पहुंचे। बैग दिखाने पर उन्होंने उसे अपना बताया। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बैग उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
अपना बैग सकुशल पाकर आनंद कुमार कुशवाहा भावुक हो गए और जीआरपी गाजीपुर सिटी पुलिस की सराहना की। इस पूरी कार्रवाई से रेलवे पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी एक बार फिर सामने आई।



