*गाजीपुर*। मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गौसपुर गंगा घाट पर बुधवार की सुबह 10:30 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। गौसपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार में शामिल होने गए किशोर सहित चार लोग डूबने लगे जिसमें तीन की स्थानीय लोगों ने जान बचा ली लेकिन किशोर डूब गया। मिली जानकारी के अनुसार नोनहरा थाना क्षेत्र बेलपथार गांव के रहने वाले उपेंद्र विश्वकर्मा पुत्र स्व नगीना विश्वकर्मा अपने भाई शैलेंद्र विश्वकर्मा के पुत्री के मुंडन संस्कार में शामिल होने परिवार सहित गौसपुर गंगा घाट पर गए थे। स्नान के दौरान रौनक विश्वकर्मा पुत्र उपेंद्र विश्वकर्मा गहरे पानी में चला गया जब तक लोग कुछ समझ पाए वह डूबने लगा। रौनक को बचाने के लिए पिता सही चार लोग तेजी से पानी में उतरे वह भी डूबने लगे सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को बाहर निकाला। बचाए गए लोगों में उपेंद्र विश्वकर्मा जो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत है उनके साथ शैलेंद्र विश्वकर्मा, सुधीर विश्वकर्मा, प्रिया विश्वकर्मा शामिल है सभी बेलपथार के रहने वाले हैं। डूबने की सूचना पर तहसील मुहम्मदाबाद तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार विपिन कुमार चौरसिया, राजस्व निरीक्षक चितरंजन चौहान तथा कोतवाल मुहम्मदाबाद राम सजन नागर दलबल के साथ पहुंचे। किशोर की तलाश स्थानीय गोताखोरों से कराई जा रही है। लेकिन खबर लिखे जाने तक किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही परिवार में किशोर की डूबने से मातम फैल गई है और खुशी गम में बदल गई।
Ghazipur news,: मुहम्मदाबाद मुंडन संस्कार में शामिल होने गया किशोर गंगा में डूबा,तलाश जारी
by Rahul Patel
Published on -

For Feedback - feedback@vckhabar.in