Ghazipur news: मुहम्मदाबाद ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा व मान्यता को लेकर सौंपा गया मांग पत्रक

भांवरकोल। ग्रामीण पत्रकार तहसील इकाई मुहम्मदाबाद का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील अध्यक्ष रामविलास पांडेय के नेतृत्व में आज क्षेत्रीय विधानसभा विधायक सुहेब अंसारी (मन्नू अंसारी) के आवास पर पहुंचा। विधायक की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने उनके प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी से भेंट कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक मांग पत्रक सौंपा।
मांग पत्रक में प्रमुख रूप से यह मांग की गई कि इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में प्रदेश का सबसे बड़ा एसोसिएशन होने के कारण प्रदेश, मंडल, जिला व तहसील स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्भीक व तटस्थ रूप से कार्य करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एक स्थायी समिति का गठन किया जाए। यह समिति मंडल, जिला और तहसील स्तर पर कार्य करे तथा जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की जाए। इन बैठकों में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाए, ताकि पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ क्षेत्र की अन्य सामाजिक समस्याओं पर भी चर्चा हो सके।
पत्रक में यह भी मांग की गई कि ग्रामीण क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर कार्य करने वाले पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा दिया जाए, जिससे उन्हें भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भांति सभी सुविधाएं मिल सकें। साथ ही यह आग्रह किया गया कि ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी विवाद की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच अनिवार्य की जाए।
इसके अतिरिक्त, पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन एवं उनके समुचित समाधान हेतु एक ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की मांग भी पत्रक में शामिल है। प्रतिनिधिमंडल में राजीव पांडेय, राहुल पटेल, रमाशंकर शर्मा, चंदन पांडेय, जेपी तथा चंद्रमोहन पांडेय सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।



