Ghazipur news: भांवरकोल कच्ची दीवार गिरने से मासूम की मौत, पिता घायल

Published on -



*गाजीपुर*।भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में रविवार सुबह दस बजे के करीब गली में खेलते वक्त मासूम के ऊपर दीवार गिरने से मौत हो गयी। वहीं मासूम को बचाने गए पिता भरत घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मकामी क्षेत्र के जगहतपुर गांव निवासी भरत यादव(35) के पुत्र लक्ष्य कुमार (3) घर के पास गली में खेल रहा था की  कच्ची दीवार और टीन सेड उसके ऊपर भरभरा कर मासूम और जमुना गोड़ के परिवार के बच्चे पर भी  चपेट में आ गया। उसको बचाने के लिए उसके पिता भरत यादव भी दब गए लेकिन दीवार की चपेट में आने भरत यादव के सिर, बाएं हाथ, और पैर में गंभीर चोट आई है ।जिसको आस पास के ग्रामीणों के मदद से मऊ के निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया। वहीं मृत मासूम को परिजनों द्वारा बिना पुलिस को सूचना दिए ही बीरपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। गया। घटना के बाद परिवार में मासूम की माता वीभा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर छात्र नेता समाजसेवी प्रदुम्न सिंह राजन अपने अन्य साथियों के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट किया‌। वहीं घायल भरत की इलाज में मदद का भरोसा दिया।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment