
भांवरकोल थाना क्षेत्र सबसे बड़ी ईदगाह पखनपुरा में आज ईद की नमाज सुबह 7.30 बजे मौलाना जलालुद्दीन इमाम द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गयी इस अवसर सैकड़ों संख्या में नमाज अदा की गई इसके अलावा पखनपुरा, रानीपुर, मच्छटी, महेशपुर,सोनाड़ी, मुंडेरा, मिर्ज़ाबाद , आदि गांवों में सकुशल ईद की नमाज अदा कि गयी। मौके पर सीओ चोब सिंह, थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह मय फोर्स के साथ चक्रम करते रहे
