कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट लदा पलटा ट्रक बाल बाल बचे ड्राइवर खलासी
गाजीपुर।भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया कबीरपुर स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकास रोड पर कबीरपुर काली माता मंदिर के पास अनियंत्रित ट्रक पलट गया। मिला जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद से कोल्ड ड्रिंक स्प्राइट लादकर पूर्णिया बिहार जा रहा था। लेकिन पूर्वांचल के जीरो पॉइंट पर रास्ता भटक जाने के कारण दूसरा निकास रोड पकड़ लिया था। आते समय शाम 5 के करीब ट्रक नंबर UP 44AT4119 के पलटने से लाखों रुपए का कोल्ड ड्रिंक नष्ट हो गया। नष्ट होने वाली कोल्डिंग की संख्या 500 से अधिक बोतल बताईए जा रही है ट्रक चालक विक्रम यादव गाड़ी चला रहा था जबकि उसके बगल मे बैठा अवधेश यादव जनपद सुल्तानपुर का रहने वाला है जो घायल है। ट्रक पलटने की सूचना पर चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह दलबल के साथ पहुंचे एवं यूपीडा की सयाहता गाड़ी मौके पर पहुंची और कोल्ड ड्रिंक के बोतलों से लोगों को दूर किया और बच्चों के सहायता से बिखरे बोतलों को इकठ्ठा किया। सुरक्षा में पुलिस बल तैनात है



