
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उंचौरी गांव में बगीचे में दो युवकों की शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। लोगों की मानें तो यह घटना हत्या की लग रही है। युवकों की पहचान अमन चौहान (18) और अनुराग (29) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात हैं। वायरल वीडियो में ग्रामीणों ने शव को एंबुलेंस से ले जाने पर घेर लिया। एएसपी सिटी समेत कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पुलिस की मानें तो आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
