उत्तरप्रदेशकरीमुद्दीनपुरगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद तहसील के राजापुर में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजापुर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी कामेश्वर यादव पुत्र शिव गोविंद यादव (उम्र करीब 65 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



