Ghazipur news: पुलिस परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फ़ैलाने वाले तीन गए सलाखों के पीछे
सादात थाने के दरोगा सुरेन्द्र कुमार व दीवान कृष्णचंद्र चौरसिया को मिली बड़ी कामयाबी
गाजीपुर। सादात थाना पुलिस ने पुलिस परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फ़ैलाने वाले तीन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
बताते चलें कि समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सादात मे चल रही परीक्षा को प्रभावित करने की नियति से तीन लोगों द्वारा पेपर आउट होने की अफवाह फैलाई जा रही थी । जिसकी रोकथाम करने व परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अफवाह फैलाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने की घटना में शामिल तीन अभियुक्तगण रामचन्द्र सिंह यादव पुत्र हरिद्वार सिंह यादव ग्राम मरदापुर थाना सादात,अभिषेक कुमार सिह पुत्र सभाजीत सिह ग्राम मिर्जापुर थाना बहरियाबाद,अभिनीत मोदनवाल पुत्र उदय शंकर मोदनवाल निवासी वार्ड नं0 9 कस्बा थाना सादात को समय करीब 05.25 बजे सांय समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज सादात के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके मोबाईल से अफवाह फैलाने हेतु प्रयोग किये गये पुराने प्रश्नपत्र को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सादात पर मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार थाना सादात,हेड कांस्टेबल कृष्णचन्द्र चौरसिया थाना सादात, कांस्टेबल प्रमोद वर्मा थाना सादात, कांस्टेबल विपिन कुमार थाना सादात,महिला कांस्टेबल कंचन गोड थाना सादात, कांस्टेबल अरूण कुमार थाना सादात, कांस्टेबल अनिल यादव थाना सादात शामिल थे।