Ghazipur news: भांवरकोल पत्रकार को धमकी देने का मामला दर्ज, घर आकर गाली-गलौज का आरोप


पत्रकार को जान से मारने की धमकी, घर आकर गाली-गलौज और दबंगई मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र से पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने, घर आकर गाली-गलौज करने और परिवार को डराने-धमकाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। भांवरकोल थाना क्षेत्र के मुड़ेरा बुजुर्ग गांव निवासी पत्रकार अभिषेक राय कि मां कृष्णा राय पत्नी जयशंकर राय ने थानाध्यक्ष भांवरकोल को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पुत्र अभिषेक राय पत्रकारिता करते हैं। आरोप है कि गांव के ही गोविंद राय पुत्र शिवजी राय चार-पांच अज्ञात लोगों के साथ 31 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंचे। अंधेरा होने के कारण अज्ञात लोगों की पहचान नहीं हो सकी। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पत्रकारिता करने और पंचायत व राजनीतिक गतिविधियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं तथा भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। इसके बाद 2 जनवरी को गोविंद राय द्वारा मोबाइल नंबर से कॉल कर पुनः गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।
तहरीर में यह भी कहा गया है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति का है और परिवार की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। पीड़िता ने अपने, अपने पुत्र तथा पूरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज जांच की जा रही है। तथ्यों के सत्यापन के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।



