Ghazipur news: भांवरकोल साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, अज्ञात कॉल व मैसेज से 78 हजार रुपये की धोखाधड़ी

भांवरकोल (गाजीपुर)। थाना भांवरकोल क्षेत्र में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। शेरपुर कला गांव निवासी प्रदीप कुमार राय के साथ अज्ञात व्यक्ति ने फोन कॉल और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी कर 78 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12:30 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन और मैसेज आया, जिसके बाद ठग ने विभिन्न बहानों से उसे अपने जाल में फंसा लिया। बातचीत के दौरान आरोपी ने व्हाट्सऐप के माध्यम से भी संपर्क किया और विश्वास दिलाकर खाते से रुपये ट्रांसफर करा लिए।
घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने तत्काल थाना भांवरकोल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल की मदद से ठगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित ने प्रशासन से मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को पकड़ने और न्याय दिलाने की मांग की है।



