Ghazipur news: भांवरकोल जरूरतमंदों को कंबल देकर आनंद राय मुन्ना ने निभाई समाजसेवा की मिसाल


भांवरकोल। ब्लॉक परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्षेत्र के 2100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इस वितरण समारोह का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय परिवारों को शीत लहर से राहत पहुँचाना था। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद भी लिया।कंबल वितरण के अवसर पर भाजपा नेता आनंद राय मुन्ना ने कहा कि जनता का प्यार और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने बताया कि समाजसेवा मानवीय मूल्यों को जीवंत रखने का एक अच्छा विकल्प है।यही विश्वास उन्हें जनहित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुंचाना है, और वे ठंड के इस मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, इसके लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया। कंबल प्राप्त कर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी, और उन्होंने इस कार्य के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण बिहारी राय, बिनोद राय, सतीश राय, शशांक शेखर राय, रबींद्रनाथ राय, शिवजी राय, मनोज पाण्डेय, राजेश कुमार मिश्र, जयशंकर राय, जयकृष्ण राय, टी० एन० गुप्ता, अशोक उपाध्याय, कमलेंन्दू राय, ओमप्रकाश राय, नीरज राय सहित आदि लोग मौजूद रहे।



