Ghazipur news: भांवरकोल में सब्जी मंडी के बाहर दर्दनाक हादसा, डीसीएम की चपेट में आने से आढ़ती की मौत, सड़क जाम


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के पातालगंगा सब्जी मंडी के बाहर बुधवार रात करीब छः बजे एक दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय आढ़ती धनंजय चौरसिया की डीसीएम की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया।

जानकारी के अनुसार बढ़नपुरा गांव निवासी धनंजय चौरसिया अपने भाई कृष्णा चौरसिया के साथ पातालगंगा सब्जी मंडी में आढ़त का काम करते थे। बुधवार रात वह एक बकाया व्यापारी से मिर्च लदी डीसीएम को हाइवे पर रोककर पैसे की वसूली कर रहे थे। इसी दौरान वह चलती डीसीएम के आगे चले गए। आरोप है कि चालक ने वाहन अचानक आगे बढ़ा दिया, जिससे धनंजय डीसीएम की चपेट में आ गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि डीसीएम पश्चिम बंगाल के किसी व्यापारी की बताई जा रही है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल धनंजय चौरसिया को तत्काल मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक चक्का जाम रखा। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक अनोज सिंह, मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह, उपनिरीक्षक देवीशंकर सिंह,दल बल के साथ लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस फरार डीसीएम चालक की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच की जा रही है।





