उत्तरप्रदेशगाजीपुरगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारबेकिंग न्यूज़

Ghazipur news: भांवरकोल घास रखने के विवाद में महिला व पुत्र की पिटाई, जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज


गाजीपुर। थाना भांवरकोल क्षेत्र के अवथही गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घास रखने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक महिला और उसके पुत्र के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता भागमनी देवी पत्नी शेषनाथ, निवासी ग्राम अवथही थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव के कपिल देव राय के पुत्र जगदा राय, चंदन राय तथा अजय राय का लड़का घास रखने की बात को लेकर उन्हें गाली देने लगे। गाली-गलौज की आवाज सुनकर जब उनका पुत्र अवधेश मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया।
बीच-बचाव करने पर पीड़िता के साथ भी लात-मुक्कों से मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावरों ने जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे परिवार में दहशत का माहौल है।
पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर  मामले की जांच की जा रही है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button