Ghazipur news: जीआरपी गाजीपुर सिटी ने 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 अदद अवैध अंग्रेजी शराब (ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 5040 रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। जीआरपी थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार 5 जनवरी 2026 को रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी के प्लेटफार्म नंबर 5 के पूर्वी छोर से करीब 50 मीटर आगे बिजली के पोल के चबूतरे से अभियुक्त को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जावेद खान पुत्र धर्मेन्द्र, निवासी राईनी कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर (उम्र करीब 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि बिहार में शराबबंदी होने के कारण वह ट्रेन के माध्यम से शराब बिहार ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचता था और इसी से अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
इस संबंध में जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी पर मुकदमा संख्या 01/26 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
थानाध्यक्ष पवन कुमार, उप निरीक्षक पवन कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव और कांस्टेबल सफीक अहमद (थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी)।



