कलेक्ट्रेट जिला अस्पताल समेत अन्य दफ्तरों में धूमधाम से मनाया गया अम्बेडकर जयंती

On: Sunday, April 14, 2024 3:27 PM
---Advertisement---

The News Point : डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती जनपद में रविवार को विभिन्न संगठनों की ओर से धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। जहां राजनीतिक दल के साथ-साथ अन्य संगठन में बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके पद चिन्हों चलने का संकल्प लिया। वहीं अन्य लोग भी श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि देते हुए को गोष्ठी में विचार व्यक्त किया. 

इसके अलावा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती कलेक्ट्रेट सभागार में धूम धाम से मनाई गई. बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया. उन्होंने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके विचार धाराओं पर चलने की प्रेरणा लेनी चाहिए. विविधता लिए भारत देश को मजबूत किया साथ ही सभी महिलाओं और पुरुषों को अच्छी शिक्षा लेकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया है. अंबेडकर जयंती का दिन बाबा साहेब के महान और प्रेरक विचारों का प्रचार प्रसार करने का दिन है. उनकी प्रगतिशील सोच देश को करोड़ो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व अभय कुमार पांडेय और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

इसके अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय सभागार में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान प्रभारी सीएमएस डॉक्टर जेपी सिंह, डॉक्टर संजय कुमार, डॉ मोनिका, सतीश सिंह, दीपिका नंदिनी सुशील ने बाबा साहब को याद नमन किया.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp