क्यूआर कोड से लूट का मामला : पुलिस के हाथ लगा अपराधियों से जुड़ा CCTV फुटेज, लेन देन करते दिख रहा आरोपी …

On: Wednesday, March 20, 2024 9:23 AM
---Advertisement---

The news point : नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहे फर्नीचर व्यवसायी को कट्टा सटकर चार नकाबपोश बदमाशों ने अगवा कर क्यूआर कोड के जरिये लूट की घटना को अंजाम देने के मामले एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज में दो आरोपी मुंह पर तौलिया लपेटकर जन सेवा केंद्र पहुँचे और क्यूआर कोड के जरिये कैश कराया. अब पुलिस की तफ्तीश इस वीडियो के सहारे आगे बढ़ रही है.

सोनभद्र निवासी फर्नीचर व्यापारी सुनील मौर्य गद्दा, बेड, आलमारी का ऑर्डर लेकर सप्लाई देने का काम करता है. सोनभद्र में धर्मशाला रोड पर उसकी फर्नीचर और सोफे की दुकान है. मंगलवार को करीब तीन बजे शाम वह चकिया मार्केट से आर्डर लेने के बाद अपनी बाइक से अकेले नौगढ़ के रास्ते सोनभद्र जा रहा था. लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर बाहर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने गाड़ी रोक कर उसके सर पर कट्टा तानकर अगवा कर लिया. उसके नाक पर घूंसा मार दिया और कट्टे से ही सिर पर प्रहार किया.

व्यापारी ने अपने पास पैसा ना होने की बात कही तो दो बदमाश उसे लेकर सुनसान जंगल में चले गए. वहीं दो बदमाश नौगढ़ बाजार में स्टेट बैंक के पास स्थित जन सेवा केंद्र में पहुंचे. उन्होंने जन सेवा केंद्र का क्यूआर कोड अपने साथी बदमाशों पर भेजा, जिस पर व्यापारी ने अपने मोबाइल से 50 हजार रुपये डाला. बदमाशों ने जन सेवा केंद्र से कैश के रूप में पैसे निकाले तो उधर दोनों बदमाशों ने व्यापारी को छोड़ दिया. व्यापारी ने तुरंत एसपी को फोन किया और थाने में तहरीर दी.

सुनील ने पुलिस को बताया कि वह मोटरसाइकिल से चकिया गया था. माल का ऑर्डर लेने के बाद वह नौगढ़ के रास्ते वापस सोनभद्र जा रहा था. दोपहर में लौवारी के पास पहुंचने पर झाड़ी से निकलकर सड़क पर आए मुंह बांधे चार युवकों ने घेर लिया. विरोध करने पर युवकों ने उनकी गर्दन पर कट्टा तान दी और बोले जो कुछ है दे दो…वरना गोली मार देंगे. शोर करना चाहा तो उन्होंने मारते पीटते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना के बाद जन सेवा केंद्र और आस पास में लगे कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिससे आरोपियों का सुराग लग सके.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp