गड्ढा युक्त सड़क में गिरकर लोग हो रहे हैं चोटिल।

On: Tuesday, December 12, 2023 1:24 PM
---Advertisement---

कमालपुर : स्थानीय क्षेत्र के कमालपुर से चिलबिली गोपालपुर मार्ग ,चिलबिली गांव से शहीद गुलाब यादव स्मृति द्वार तक लगभग 500 मीटर सड़क 15 वर्षों से बड़े बड़े गढ्डों में तब्दील हो गई है। थोड़ी सी भी वारिश होने पर , 500 मीटर सड़क झील में तब्दील हो जाती है।यह सड़क चिलबिली से शहीद ग़ुलाब यादव स्मृति द्वार के बीच की सड़क सही नजरों से देखा जाए तो दो ब्लाक,दो राजस्व गांव , दो तहसील के बीच पड़ने के कारण 15 वर्षो से उपेक्षा की दृष्टि से देखीं जा रही है।

फिर भी गड्ढा युक्त 500 मीटर सड़क जनपद चन्दौली ,विधानसभा सैयदराजा अन्तर्गत आती हैं। कमालपुर गोपालपुर मार्ग आगे जाकर दो सड़क को जोड़ती हैं।गोपालपुर से धीना तुलसीआश्रम सड़क से तथा गोपालपुर से सकलडीहा अमड़ा मार्ग में सिरकलपुर होकर मिलती है। इस सड़क से चिलबिली,मोहनभिट्टी,गोपालपुर,सिरकलपुर,भैंसउर ,आदि गांवों के लोगों का‌ दिन भर आना जाना रहता है। बिगत कुछ माह पहले धर्मदेव यादव का उपयुक्त गड्ढा युक्त सड़क में गिर जानें से हाथ टूट गया था। साधारणतः अक्सर लोगों का गिरना पड़ना लगा रहता है ।

क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए माग किया है कि जनहित को देखते हुए गड्ढा युक्त सड़क को गड्ढा मुक्त सड़क कर आम आदमी के जीवन को सुरक्षित कर नेक कार्य किया जाय।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp