चन्दौली : तालाब में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में तनाव, बड़ी घटना के इंजतार में पुलिस…

On: Monday, March 4, 2024 10:44 AM
---Advertisement---

Chandauli news : चकिया बतहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरानाडीह में जंगल चुड़िया के पास करीब एक बीघा के तालाब के लिए वर्षों से जंगचल रही है. लेकिन असल में मामला तालाब का नहीं उसमें में पल रही मछलियों से जुड़ा है. 

विदित हो कि वर्ष 2007 में गांव के ही राम जी यादव से उर्मिला देवी ने एक बीघा की भूमि वरासत कराई और वरासत करने के पश्चात खुदाई कर तालाब का निर्माण कराया गया. उर्मिला देवी के पुत्र चंदन यादव ने तालाब में मछलियों का बच्चा छोड़ दिया. करीब कई वर्षों के बाद मछलियों के बच्चे बड़े हो गए जिसके बाद गांव के ही विपक्षीगढ़ बहादुर साहनी, चंद्रमा साहनी, राकेश साहनी, विजय साहनी तथा गौतम साहनी ने तालाब को अपना बताते हुए दावा करने लगे. बीते शनिवार को मछली मारने को लेकर आपसी विवाद दोनों पक्षों में शुरू हो गया. मामला बढ़ता देख रामपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने दोनों पार्टी के एक-एक लोगों का 151 में चालान कर दिया, और मछली न मारने को लेकर सख्त हिदायत दी है.  लेकिन दोनों पक्षों में भारी तनाव व्याप्त है, और समय रहते चकिया पुलिस व प्रशासन ने इसका समुचित हल नहीं निकाला तो कभी भी देवरिया कांड का रूप ले सकती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp