लोकसभा चुनाव-2024 : चंदौली से सपा का चेहरा होंगे विरेंद्र सिंह, महेंद्र पांडेय बोला हमला…

On: Monday, February 19, 2024 1:05 PM
---Advertisement---

Chandauli news : समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें चंदौली लोकसभा के प्रत्याशी का नाम भी शामिल है. सपा के प्रत्याशी सूची में चंदौली से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के नाम ने सभी को चौंका दिया है. सपा ने चंदौली लोकसभा से पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो लोकसभा चुनाव-2024 में सपा का चेहरा होंगे. टिकट मिलने के दौरान सोमवार को सपा प्रत्याशी विरेंद्र सिंह जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता में अपनी बातों और प्राथमिकताओ को मीडिया के समक्ष रखा. साथ ही जिले के विकास पुरुष कहे जाने वाले पुरोधा पं कमलापति त्रिपाठी की ओर मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया.

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में लड़ाई पीडीए और भाजपा के बीच है. भाजपा ने भ्रम और आडम्बर को पैदा करके वोट लेने का काम किया है. अब 10 साल हो गए हैं, और देश की जनता इनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है. कहा कि चंदौली के वर्तमान सांसद केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री है. बावजूद इसके उनके द्वारा चंदौली के युवाओं के हित और उनकी बेरोजगारी को दूर करने की कोई पहल नहीं की गई है. यदि वह युवाओं के रोजगार को लेकर फिक्रमंद होते तो चंदौली में कई बड़ी कम्पनियां स्थापित हो गई होती, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति विशेष से नहीं है, बल्कि वे उन तमाम लोगों की आवाज बनना चाहते हैं,जो सताए जा रहे हैं. कहा कि चंदौली से उनका पुराना नाता है, चंदौली की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ हूं. साथ ही यह भी पता है कि चंदौली की आर्थिक प्रगति कैसे होगी। चंदौली का विकास और यहां के लोगों का हित कैसे होगा? अंत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए सपा के परचम को चंदौली में लहराने की बात कही.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp