BSP NEWS : बसपा संस्थापक कांशीराम की धूमधाम से मनाई गई जयंती, आदर्शों पर चलने का लिया गया संकल्प…

On: Friday, March 15, 2024 4:45 PM
---Advertisement---

Chandauli news : मुख्यालय स्थित एक लान में शुक्रवार को बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती धूमधाम से मनायी गई. इस दौरान वाराणसी मंडल के मुख्य कोआर्डिनेटर व बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान की मौजूद में बसपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने कांशीराम के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके जीवन संघर्ष व दलितों के उत्थान में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला और उनके पदचिह्नों पर चलने के संकल्प को दोहराया.

इस दौरान मुख्य अतिथि वाराणसी मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर डा. विनोद कुमार ने कहा कि कांशीराम महान युग पुरुष एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक थे. जिन्होंने समाज के 6743 जातियों यानि 85 फीसद लोगों के अंदर जागृति पैदा कर राजनैतिक की चाबी से सत्ता प्राप्त करने का मार्ग दिखाने का कार्य किया. अब उनकी विचार धारा व सोच को आगे बढ़ाने का काम बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है. आज उनके जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए, और बसपा की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए.

बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि हम सभी को बहुजन समाज नायक कांशीराम के जीवन संघर्षों से प्रेरित होकर उनके दिखाए मार्ग पर चलना होगा. हमें शिक्षित और संगठित होकर बहुजन कल्याण का बिगुल फूंकना होगा, ताकि दलितों का शोषण, उत्पीड़न, दमन व उनके खिलाफ हो रहे अपराध को रोका जा सके. वर्तमान में दलितों को गुमराह करने का काम विभिन्न दलों के द्वारा किया जा रहा है.

इस दौरान तिलकधारी बिंद, राजन खान, राकेश शर्मा, मुकेश कुमार, हेमंत कुमार, छविनाथ मौर्य, उमापति, सुभाष चंद्र, रमेश मास्टर, रामचरण राम, विनोद प्रधान, विजय बहादुर, श्रीकांत मौर्य, कमलाबिंद आदि मौजूद रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp