Chandauli loksabha : सत्येंद्र कुमार मौर्य होंगे चन्दौली लोकसभा से बसपा के प्रभारी व प्रत्याशी, महेंद्र पांडेय पर साधा निशाना

On: Tuesday, March 19, 2024 11:35 AM
---Advertisement---

The news point : चंदौली संसदीय क्षेत्र 76 के लिए मुख्यालय स्थित दुल्हन वाटिका में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से सत्येंद्र कुमार मौर्य को प्रत्याशी घोषित किया गया। सत्येंद्र कुमार मौर्या मूल रूप से लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अजगरा विधानसभा के गांव गोसाईपुर मोहांव के निवासी हैं।यहीं नहीं युवा होने के साथ-साथ उन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है। बसपा के कई पदों पर रहकर बहुजन समाज के लिए काम किया है।

बताते हैं कि पीडीए का नारा समाजवादी पार्टी दे रही हो, लेकिन उच्च वर्ग से चंदौली संसदीय क्षेत्र के लिए उतारा है। वही बहुजन समाज पार्टी ने पिछड़ा कार्ड खेलकर जनपद की राजनीति के क्षेत्र में माहौल को खड़ा कर दिया है, लेकिन देखना अब यह हो कि यह कितना सफल हो पता है।जहां विधानसभा अजगरा के गांव गोसाईपुर मोहांव निवासी सत्येंद्र कुमार मौर्य को वाराणसी मंडल कोऑर्डिनेटर रामचंद्र ने प्रत्याशी घोषित किया तो पूरा कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा हो गया।वे1995 से बहुजन समाज के लिए कार्यरत थे, लेकिन किसी प्रमुख पद पर रहे हैं, लेकिन बूथ,सेक्टर, भाईचारा समिति जिला संयोजक रूप में काम किया है। परिवार के कई लोग सरकारी नौकरियों मैं है,लेकिन सत्येंद्र कुमार मौर्य सोशल वर्कर हैं।

सत्येंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि बसपा ने जो जिम्मेदारी सौंपा है उसका निर्वहन पूरे निष्ठा के साथ करूंगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा का प्रत्याशी चंदौली के लिए बनाया है मैं उनका शुक्रगुजार हूं। जिले की बदहाल सड़क शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था और बेरोजगारी महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास नहीं हुआ. भारी उद्योग मंत्री रहते हुए नहीं जिले में युवाओं के लिए कोई लगा उद्योग नहीं लगा सके. बसपा अध्यक्ष मायावती ने चन्दौली को जिला बनाकर विकास किया. उनके विकास की इसी कड़ी को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान, सुभाष चंद्र, राकेश शर्मा, छोटू कुमार, प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp