Chandauli news : अजित यादव बने सछास के प्रदेश उपाध्यक्ष

On: Saturday, February 17, 2024 12:58 PM
---Advertisement---

Chandauli  : समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं विनीत कुशवाहा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र रणनीति में सक्रिय रहे छात्र नेता अजित यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है। अजित यादव को मिली इस जिम्मेदारी से समर्थकों व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। 

विदित हो कि अजित धानापुर विकास खंड के बरहन गांव के रहने वाले है। जो इससे पूर्व समाजवादी प्रदेश सचिव का दायित्व संभाल रहे थे। लेकिन पार्टी उनकी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता को देखते हुए समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अजित यादव ने इस नई जिम्मेदारी के लिए सछास के प्रदेश अध्यक्ष समेत शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा संगठन की तरफ से मिली जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा। समाजवादी विचारधारा सामन्तवाद हाबी हैं,इसे बनाए रखना ही मेरा लक्ष्य होगा।

बता दें कि अजीत यादव (BHU) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक व परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की. इस दौरान समाजवादी पार्टी से जुड़कर 2014 से ही समाजवाद की विचारधारा को बुलंद करते रहे है।इस दौरान उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा। इस दौरान इमरान रिंकू, सत्येन्द्र यादव सत्या, दिलीप पासवान, अभिनव पांडेय  रंजीत कुमार, शंशाक यादव उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp