chandauli news : अनियंत्रित पिकअप पलटी, चालक की मौत

On: Monday, February 12, 2024 8:14 AM
---Advertisement---

Chandauli news : धानापुर थाना क्षेत्र के सकरारी गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। यहां धानापुर जमानिया मार्ग पर एक पिकअप चालक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

धानापुर जमानिया मार्ग पर एक पिकअप पलटने की सूचना पर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। वहीं, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पिकअप चालक की पहचान गाजीपुर के जमानिया क्षेत्र के उमरगंज नरियाव गांव निवासी राकेश यादव (36) के रुप में की। बता दें कि राकेश वाराणसी में गाय और भैंस बेचकर सोमवार की सुबह लौट रहा था। वह धानापुर थाना के सकरारी गांव के पास पहुंचा ही था। यहां गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी धानापुर प्रशांत सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक के मौत की सूचना मिली है। शव की पहचान कर मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp