Chandauli news : आकाशीय बिजली का कहर, 20 भेड़ो और 13 बकरियों की मौत

On: Wednesday, March 20, 2024 4:06 PM
---Advertisement---

The news point : नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के बरबसपुर और धोबही गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुधवार को 20 भेड़ो और 13 बकरियों की मौत हो गई. मंगलवार की शाम से ही तेज आंधी तूफान के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने लगी. बुधवार की भोर में तेज गर्जना हुई और देखते देखते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चीखते चिल्लाते बीस भेड़ों और तेरह बकरियो ने दम तोड़ दिया.

बैरगाढ़ गांव के रहने वाले भेड़ पालक हीरापाल और नंदू पाल पुत्र भिखारी पाल ने बताया कि बीस भेड़ो की मौत हो जाने से उस पर आफत की बिजली गिरी है. धोबही गांव में पशुपालक रविंदर की सात बकरी एवं भगवान दास की चार बकरी और सौरंगी की दो बकरियों की आकाशीय बिजली से मौत हो गई. हादसे की जानकारी होने के बाद पीड़ित पालकों ने पंचायत सचिव, हल्का लेखपाल तथा पशु चिकित्सक को मोबाइल पर सूचना दी.वहीं पशुपालकों ने नौगढ़ एसडीएम आलोक कुमार को भी अवगत कराया. 

नौगढ़ एसडीएम ने बताया कि मृत मवेशियों के शव का पोस्टमार्टम पशु चिकित्साधिकारी से कराया जा रहा है. राजस्व विभाग पशुपालक को मुआवजा दिलाने हेतु पत्रावली तैयार कर रहा है. हल्का लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर पशुपालकों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp