Chandauli news : केंद्रीय मंत्री-सह सांसद महेंद्र पांडेय को खोज रही जनता, लापता का टांग दिया पोस्टर..चर्चाओं का बाजार गर्म…

On: Wednesday, March 13, 2024 10:03 AM
---Advertisement---

Chandauli news : केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ महेंद्रनाथ पांडेय को उनकी लोकसभा क्षेत्र के डेढ़गांवा जलालपुर गांव की जनता ढूंढ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सांसद कभी गांव में नहीं आए. ऐसे में ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग के पास सांसद के पिछले 10 साल से लापता होने का बैनर लगा दिया. यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के दीदार के लिए तरस रहे है. लोगों ने इसीलिए वहां से गुजरने वाली रेलवे लाइन के गेट पर पिछले 10 सालों से गायब होने का बैनर टांग दिया है. इसमें लिखा है कि चंदौली के सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय पिछले 10 सालों से लापता हैं. लोगों की मानें तो गांव के ही कुछ युवाओं ने यह बैनर टांगा है. 

युवाओं की ओर से लगाए गए इस बैनर को लेकर लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. समस्त ग्रामवासियों के निवेदन वाला यह बैनर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि यह गाजीपुर जिले का बॉर्डर वाला गांव है, इसीलिए यहां पर जनप्रतिनिधि नहीं आते हैं और पिछले 10 सालों में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय कभी गांव में नहीं पहुंचे. हालांकि चर्चा इस बात की भी है की यह विपक्षियों की तरफ से चुनावी स्टंट है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp