Chandauli news : नवनिर्वाचित लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया का हुआ भव्य स्वागत

On: Monday, February 19, 2024 4:13 PM
---Advertisement---

Chandauli news : समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष निरंजन कनौजिया के प्रथम आगमन पर कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जिस प्रकार से निरंजन कनौजिया ने अपनी ताकत दिखाई है वह सभी कार्यकर्ताओं को दिखाने की जरूरत है. तभी संगठन के साथ-साथ पार्टी मजबूत होगी. सभी को पार्टी के विचारधारा और सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ना होगा तभी सफलता मिलेगी. 

विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि सताए गए लोग और पीड़ित लोगों के लिए संघर्ष करने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है. भाजपा सरकार सभी मोर्चे पर फेल हो चुकी है. भाजपा ने 10 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं किया है. सिर्फ चलने का काम किया है.

पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव हम सभी के लिए अस्तित्व का चुनाव है,एकलव्य बनकर कुर्बानी देने की नहीं बल्कि अपने हक के लिए संघर्ष करना होगा. लाेहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष निरंजन कौनजिया ने कहा जो पार्टी ने जिम्मेदारी दिया है मैं उसका निर्वहन ईमानदारी के साथ करूंगा. 

इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष सत्य नारायण राजभर, रमेश यादव, अशोक त्रिपाठी, रामजन्म यादव,प्रभु नारायण सिंह यादव, लव बियार, मुकेश यादव, चंद्रभानु यादव, मीरा यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp