Chandauli news : नौगढ़ में मछली पकड़ने गए पूर्व की नाले में डूबने से मौत,

On: Wednesday, February 14, 2024 4:40 AM
---Advertisement---

Chandauli news :  नौगढ़ थाना क्षेत्र के देवखत गांव में सुबह मछली मारते समय कंधरा नाले में डूबकर 65 वर्षीय पूर्व प्रधान की मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

विदित हो कि क्षेत्र के देवखत गांव निवासी रामसखी (65) गांव से थोड़ी दूरी पर कर्मनाशा नदी से जुड़े कंधरा नाला में कुछ लोगों के साथ मछली पकडने गए थे. इसी दौरान असंतुलित होकर नाले में गिर गए और गहरे पानी में चले गए. साथ में मौजूद लोगों ने पानी में घुसकर काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला. राम सखी के डूबने की खबर परिवारवालों को हुई तो कोहराम मच गया. परिजन भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों के सहयोग से रामसखी की नाले में तलाश की गई.

राम सखी का शव मछली पकड़ने के लिए नाले में बिछाए गए जाल में फंसा मिला. घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. वहीं प्रधान के मौत की सूचना मिलने के बाद बस्ती और घर वालों के बीच कोहराम मच गया. पत्नी फुलवा चौखट पर ही गिरकर बेहोश हो गई। मृतक के दो बेटे राम प्रसाद और राम अवतार तथा दो बेटियां चमेली और सुनीता हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp