Chandauli news : पुलिस लाइन सभागार मे व्यापारियों की मासिक बैठक संपन्न, व्यापारी सुरक्षा की दोहराई मांग…

On: Thursday, February 22, 2024 2:10 PM
---Advertisement---

Chandauli news : पुलिस लाइन सभागार मे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक गुरूवार को पुलिस लाइन सभागार में एसडीएम सदर व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमें व्यापारियों की तरफ से पिछले माह रखी गई समस्याओ में प्रमुख जाम की समस्या का हल करा दिया गया. कस्बों एवं नगरों में पुलिस गश्त की मांग के साथ ही व्यापारी सुरक्षा की मांग दोहरायी गई. सभागार में मौजूद व्यापारियों ने सैदपूर मे हुए चोरी की घटना का खुलासा किए जाने पर सराहना करते हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पुलिस महकमे का आभार व्यक्त जताया.

व्यापारी संगठन की तरफ से पड़ाव चौराहे व चकिया के शमशेर ब्रिज पर जाम की समस्या जैसे कई समस्याओं को अवगत कराया गया था, जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया पिछले माह बैठक में शराबियों के खिलाफ ,जाम की समस्या व व्यापारी उत्पीड़न के प्रति की गई शिकायत का समस्या का समाधान किया गया है ,व्यापारियों की समस्या को तुरंत हल कराया जाएगा. व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है,और तुरंत प्रशासन को अवगत कराने का कार्य करें. हम लोग व्यापारियों के प्रति उनकी समस्या का निस्तारण प्रयास करेंगे.

इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा  ने प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं थी उसको हल कर दी गई और अभी कुछ व्यापारियों की  समस्याओं को निस्तारण बाकी है. जिसको जल्द से जल्द निदान किया जाए. व्यापारियों के साथ कोई दुर्व्यवहार ना किया जाय, प्रशासन को कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है. देश की अर्थव्यवस्था के लिए व्यापारियों के महत्वपूर्ण भूमिका होती है. व्यापारी भी इस देश का सिपाही होता है. 

इस बैठक में शामिल जिला उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता ,घूरे लाल कन्नौजिया ,अमीय पाण्डेय ,शीला  गुप्ता ,,राकेश मोदनवाल ,मंजू जायसवाल ,बन्टी सेठ,धीरज गुप्ता ,लक्ष्मीना देवी,बबीता देवी,सुनीता देवी समेत अन्य व्यापारी उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp