Chandauli news : सीएम योगी ने चन्दौली पुलिस को दी सौगात, कार्मिक भवन एवं विवेचना कक्ष का किया वर्चुअल लोकार्पण

On: Wednesday, February 28, 2024 8:46 AM
---Advertisement---

Chandauli : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर लगातार प्रयास रत है. प्रमुख सचिव गृह तथा पुलिस महानिदेशक की उपस्थिति में कार्मिक भवन एवं विवेचना कक्ष का वर्चुअल तरीके से लोकार्पण किया गया. इसी क्रम में चन्दौली के थाना नौगढ़, शहाबगंज व इलिया में पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया. इस तरह दौरान एसपी चन्दौली डॉ अनिल कुमार के साथ ही थाना शहाबगंज पर चकिया विधायक कैलाश आचार्य व मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह उपस्थिति रहे.

विदित हो कि पुलिस की अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु 144 निर्माण कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण/शिलान्यास किया गया. इसी क्रम में थाना नौगढ़ व शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष के निर्माण का वर्चुअली लोकार्पण किया गया. निर्माण का कार्य प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग चन्दौली द्वारा कराया गया है.इस सौगात के बाद थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज थाना इलिया  परिसर में नवनिर्मित बैरक व हॉस्टल के शुरू हो जाने से पुलिस कर्मियों को रहने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी. 80 कार्मिक क्षमता वाला बैरक हॉस्टल तैयार हो जाने से थानों के पुलिस के 80 कार्मिक को रहने की बेहतर व्यवस्था मिलेगी. 

पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने बताया कि पुलिसकर्मियों के रहने के लिए थाना नौगढ़ व थाना शहाबगंज में 32-32 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01-01 विवेचना कक्ष का निर्माण तथा थाना इलिया में 16 पुलिसकर्मियों हेतु हॉस्टल/बैरक एवं 01 विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है. जिसका आज वर्चुअली तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों से सम्पन्न हुआ. थानों पर ससमय और सुगमता पूर्वक विवेचना सम्पन्न करने के लिए विवेचना कक्ष का निर्माण कराया गया है. विवेचना कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं (कम्प्यूटर, इण्टरनेट) से लैस रहेगा.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp