Chandauli news : बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस तफ्तीश में भी जुटी

On: Friday, March 1, 2024 4:07 PM
---Advertisement---

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के ताराजीवन रेलवे गेट के समीप बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी को गोली मार दी. घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.परिजन उन्हें लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

विदित हो कि थाना क्षेत्र के महादेवपुर निवासी कपड़ा व्यापारी ज्ञानप्रकाश मिश्रा कपड़ा का व्यापार करते है. दुकानदारों से वसूली कर शुक्रवार की शाम वापस घर जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के पीठ में गोली मार दी. इससे बाइक से गिर पड़े. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. 

वहीं घटनास्थल पर जुटे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी. आननफानन में परिजन मौके पर पहुंच गए. घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के लिए परिजन वाराणसी रवाना हो गए. सरेराह हुई घटना से पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

इस बाबत सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि फायरिंग के बाबत जानकारी मिली है. घटना की तफ्तीश की जा रही है, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए प्रयास जारी है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp