JEE MAIN 2024 : जेईई मेंस की परीक्षा में अभिनव तिवारी ने 99 प्रतिशत अंक किया अर्जित

On: Tuesday, February 13, 2024 6:13 PM
---Advertisement---

Chandauli news : JEE MAIN 2024 Session 1 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ. जनपद के डेढ़ावल गांव निवासी अभिनय तिवारी ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जेईई मेंस की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक अर्जित करने में सफल रहे. उन्होंने अपनी इस सफलता व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया.

बताते हैं कि क्षेत्र के डेढ़ावल गांव निवासी सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के अध्यक्ष राकेश रत्न तिवारी के पुत्र अभिनव तिवारी ने जेईई मेंस पहले सत्र की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट मंगलवार को जारी हुआ. अभिनव तिवारी ने मंगलवार को इंटरनेट के जरिए जब अपना परीक्षा परिणाम चेक किया तो वे खुशी से झूम उठे. उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर जेईई मेन्स की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

विदित हो कि अभिनव के कक्षा-1 से आठ तक की पढ़ाई गांव में पूरी हुई. इसके बाद हाईस्कूल की पढ़ाई सेंट जॉन्स स्कूल चंदौली से की है, और इंटर की पढ़ाई आर्यन इंटर कॉलेज वाराणसी से पूरा किया. बताया कि माता-पिता के आशीर्वाद व गुरुजनों के सहयोग से यह सफलता अर्जित की है. माता अर्चना घर के कामकाज करती है,  जबकि बड़ा भाई अमिय तिवारी भी बीटेक की पढ़ाई कर रहा है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp