Kamalpur Chandauli : राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ धूमधाम से मनाया

On: Thursday, January 23, 2025 5:52 PM
Kamalpur Chandauli
---Advertisement---

Kamalpur Chandauli । सैयदराजा विधानसभा(Vidhansabha Saiyadraja) के जनौली गांव में बुधवार की शाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया.गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप तालाब के सीढ़ियों पर सैकड़ों दीप जलाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया गया।कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चे श्री राम सीता व हनुमान बने पात्र काफी मनमोहक लग रहे थे।इसमें राम दिव्यांश सिंह,लक्ष्मण मुनमुन सिंह, सीता अंशिका सिंह, हनुमान आर्यन सिंह बने थे

आज बहुत ही सुखद दिन :

भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मूर्ति का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा पर जनौली गांव के ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर के समीप स्थित मंदिर पर काफी धूमधाम से वर्षगांठ मनाया गया। तालाब पर दीपो से जय श्री राम लिखकर अपने आराध्य को याद किया गया।इससे पूरा माहौल जय श्री राम के नारे से भक्तिमय हो गया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह ने बताया कि आज बहुत ही सुखद दिन है।

आज के ही दिन हम लोगों के आराध्य भगवान श्री राम का अयोध्या में मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया था।भगवान श्री राम में करोड़ों हिंदुओं की आस्था है।काफी लंबी लड़ाई लड़ने के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया।यह हम सनातनियों के लिए काफी गर्व की बात है।इस मौके पर पूर्व प्रधान बांके सिंह,नितेश सिंह उर्फ गोलू सिंह, सिंकू सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, सोनू सिंह,रिंकू सिंह, शैलेश सिंह, शिवम सिंह, रोशन सिंह आदि रहे।Kamalpur Chandauli

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp