अम्बेडकर जयंती : सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर का आह्वान, “भाजपा को हराना है संविधान बचाना है”, सुनिए…

On: Sunday, April 14, 2024 4:24 PM
---Advertisement---

The News Point : समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर की अगुवाई में बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके सपनों को साकार करने का संकल्प भी लिया.

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबा साहब को याद कर रहा है. हम सभी बाबा साहब को याद करने के साथ ही उनके द्वारा प्रदत्त संविधान को बचाने के लिए प्रयासरत हैं. अबकी बार लोकसभा निर्वाचन में भाजपा को हराकर देश में संविधान को बचाना होगा

उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 साल से देश की व्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है. इंडिया गठबंधन देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के साथ ही संविधान को बचाने की बात करती है. कहा कि इस बार का चुनाव बदला-बदला सा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में पीडीए व प्रत्याशियों के चयन का एक ऐसी रणनीति व समीकरण तैयार किया है, जिससे लोग व्यापक पैमाने पर प्रभावित हुए हैं,और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को बुलाकर समर्थन दे रहे हैं.

सपा जिलाध्यक्ष ने दावा किया किया की आज बड़े पैमाने पर वे लोग भी इंडिया गठबंधन के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं, जो भाजपा के झूठ व लूट के झांसे में फंसे हुए थे. कहा कि भाजपा को हराकर बाबा साहब के सपनों को साकार करेंगे. भाजपा प्रत्याशी पिछले 10 सालों से चंदौली के सांसद हैं. बावजूद इसके उन्होंने किसी के दुख दर्द में शामिल होने का काम नहीं किया.

चन्दौली में बड़े पैमाने पर लोग खेत-मजदूर वर्ग के साथ ही किसान, वनवासी व भूमिहीन वर्ग के लोग है. जिनकी समस्याओं पर ध्यान भाजपा ने ध्यान नहीं दिया. शुरुआती दिनों में चंदौली में पंडित कमलापति ने शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी ढांचे की नींव रखी उसे सपा सरकार में आगे बढ़ाने का काम किया गया. लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे भी खत्म करने का काम किया.

इस अवसर पर लोहियावाहिनी के जिलाध्यक्ष निरंजन कन्नौजिया, दिलीप पासवान, अशोक त्रिपाठी छोटू, रामसिंह चौहान, शशिकांत भारती, सचिन पटेल, राजा बहादुर खान, लव बियार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp