चन्दौली में नहीं रुक रही चोरी की घटनाएं, मदधुपुर में लाखों की चोरी…

On: Saturday, April 13, 2024 11:53 AM
---Advertisement---

The News Point : पुलिस के लिए तमाम प्रयासों के बावजूद चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर में बीती रात चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के ज्वेलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम जांच में जुटी है.

पीड़ित श्यामनाथ तिवारी ने बताया की वे सपरिवार रिलेशन में गंजख्वाजा गए थे. इसी दौरान 11 बजे रात में घर पर वापस आए और सो गए. करीब 3 बजे पत्नी आवाज सुनकर दोबारा जगे तो सभी कमरों का बाहर से दरवाजा बंद था. बाद में बाहर आकर संदेह होने पर सभी कमरों को चेक किया गया तो कमरे में रखी आलमारी खुली मिली. उसमे रखा लाखों रुपये मूल्य का सोने और चाँदी का गहना और नगद रूपया गायब था. जिसे लड़की की शादी के लिए रखा. इस बाबत थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि सूचना मिली है, तफ्तीश की जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp