ट्रेन से कटकर दंपति की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों से मिले केंद्रीय मंत्री, वात्सल्य योजना के तहत मिलेगा लाभ !

On: Tuesday, March 26, 2024 4:53 PM
---Advertisement---

The News Point : अलीनगर थाना क्षेत्र के रेउसा गांव निवासी पति पत्नी एक साथ ट्रेन से कट कर जान दे दिया था. इस घटना की जानकारी मिलने के मंगलवार की रात सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने शोक संतृप्त परिवार से मिलकर सहानुभूति व्यक्त किया. 

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अनाथ बच्चों के लिए चलाई गई वात्सल्य योजना के अंतर्गत जो करोना काल से ही लागू है जो बच्चे अनाथ हो गए. जिनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं है. उनको सरकार 18 वर्ष की आयु तक 4 हजार रुपए प्रतिमाह  देगी. उन अनाथ बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए व्यवस्था और उनके जीवन यापन के लिए मृतक जनों के निमित्त अधिक से अधिक सहायता प्रदान किया जाएगा.

इस बाबत केंद्रीय मंत्री ने मोबाइल से जिलाधिकारी चन्दौली से वार्ता किया. इस संबंध में जिलाधिकारी की तरफ से उत्तर प्रदेश शासन को तत्काल रिपोर्ट भेजने की बात कही,ताकि शीघ्र परिवार की प्रभावी मदद हो सके. कहा को जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि की जल्द ही प्रशासनिक टीम वहां पहुंचेगी. डॉ पांडेय ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी उन अनाथ बच्चों को हर सम्भव मदद करेंगे. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, राणा प्रताप सिंह,शिवराज सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment


Home

Shorts

Web Stories

WhatsApp