चंदौली

चंदौली में मुगलसराय तहसील नंबर वन, एसडीएम अनुपम मिश्रा की हो रही हर तरफ तारीफ

रिपोर्ट – राजेश गोस्वामी

चंदौली। मुगलसराय तहसील ने एक बार फिर से जनपद में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह  तीसरी बार है जब मुगलसराय तहसील को जनपद में यह उपलब्धि मिली है। इस सफलता से तहसील कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं इस उपलब्धि पर मुगलसराय( डीडीयू नगर) तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा व नायब तहसीलदार अमित सिंह और आईजीआरएस प्रभारी विभा त्रिपाठी की भी जबरदस्त तारीफ हो रही है।

प्रदेश सरकार की ओर से दिसम्बर माह 2025 में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने पर मुगलसराय तहसील को यह सम्मान दिया गया।

इस मौके पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा, “आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में यह सुनिश्चित किया जाता है कि शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क कर उसकी समस्या की सही जानकारी प्राप्त की जाए। उसके बाद ही शिकायत को पोर्टल पर निस्तारित किया जाता है। यह सम्मान न केवल हमें काम करने की प्रेरणा देता है बल्कि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के निर्देशन और तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है।”

मुगलसराय तहसील की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि सही नेतृत्व और समर्पित कार्यशैली के साथ जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए मुगलसराय तहसील की इस उपलब्धि की सराहना हर ओर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button