Ghazipur news: भांवरकोल पीडी की अनुपस्थिति में बीडीओ ने चौपाल में समस्याओं की हुई सुनवाई

भांवरकोल। शासन के निर्देश के क्रम में ग्राम पंचायत शेरपुर और सुखडेहरी कला में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया । हालांकि चौपाल में पीडी को आना था लेकिन वे नहीं पहुंचे। ज्ञात हो कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम की समस्या ग्राम में ही समाधान के उद्देश्य से चौपाल लगाया जा रहे हैं मुख्य रूप से शेरपुर में खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव ग्राम चौपाल में उपस्थित रहे। मौके पर आई समस्याओं का उन्होंने निस्तारण किया ग्राम चौपाल में सेमरा विस्थापित बस्ती के लोगों द्वारा पेयजल कनेक्शन देने बिजली की व्यवस्था होने और आवास की मांग उठाई बस्ती के लोगों में मुख्य रूप से संतोष कुमार ने बताया कि बहुत दिनों से हमें आश्वासन मिल रहा है लेकिन हमें आवास नहीं मिला है आवास हमको मिलना चाहिए इस पर खंड विकास अधिकारी महोदय ने उनको अस्वस्थ किया कि आपको यथाशीघ्र आवास मिलेगा ।लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका न लगाए जाने और पोषण युक्त बच्चों को आहार न मिलने की शिकायत दर्ज की जिस पर संबंधितों से फोन पर वार्ता कर तुरंत इसके समाधान हेतु निर्देश दिया गया ।चौपाल में मुख्य रूप से सचिव शेरपुर सूर्यभान राय,,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय ओम प्रकाश राय मुन्ना अशोक राय सेमरा, उपेंद्र राय सोनू राय संतोष कुमार, रघुनाथ यादव , सहित सभी एन एम सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



