Ghazipur news: भांवरकोल कबीरपुर कलां (कुडेसर )में एक हफ्ते से फटा ट्रांसफार्मर, 150 से अधिक घरों की बिजली गुल

ग्रामीणों का आरोप—शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
भांवरकोल थाना क्षेत्र के कबीरपुर कलां (कुंडेसर) गांव में बीते एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फटा हुआ है, जिससे गांव के 150 से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। इसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जो बड़ी लापरवाही को दर्शाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर फटने के बाद से अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई, घरेलू कामकाज और ठंड के मौसम में रोजमर्रा की जरूरतें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। गांव निवासी रविंद्र ठाकुर ने कहा कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्रामीण ओमप्रकाश खरवार, सुरेश राम, राम अवतार, मुकेश, सूरज (उपाध्याय, अजय, अनिल कुमार यादव,पंकज चौधरी और ललन समेत अन्य लोगों ने भी विभाग की उदासीनता पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द बिजली बहाल नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस संबंध में जब एसडीओ मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही टीम भेजकर ट्रांसफार्मर की जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जाएगी।
अब देखना यह है कि विभाग अपने आश्वासन पर कितनी जल्दी अमल करता है और ग्रामीणों को कब तक राहत मिल पाती है।




