Ghazipur news: गाजीपुर सिटी स्टेशन पर इंसानियत की मिसाल ViP Team ने 200 लोगों को कराया निःशुल्क भोजन


गाजीपुर। हर सोमवार की तरह इस सोमवार को भी गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन एक बार फिर इंसानियत की खुशबू से महक उठा, जब ViP Team – Care & Food Mission Ghazipur द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस सेवा अभियान के तहत करीब 200 ज़रूरतमंद, गरीब, मजदूर और यात्रियों को सम्मान के साथ भोजन कराया गया। ठंड और ज़रूरत के इस समय में ViP Team का यह प्रयास उन लोगों के लिए किसी राहत से कम नहीं था, जिनके पास दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो जाती है।
भोजन वितरण के दौरान टीम के सदस्यों ने न सिर्फ खाना परोसा, बल्कि हर व्यक्ति से आत्मीयता और सम्मान के साथ संवाद भी किया, जो इस मिशन को सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मानवता की सच्ची सेवा बनाता है।
ViP Team का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि कोई भी भूखा न सोए और समाज में सेवा, सहयोग और संवेदना की भावना मजबूत हो।
गाजीपुर में ViP Team का यह कार्य निश्चित रूप से प्रेरणादायक है और समाज के लिए एक मजबूत संदेश भी।



