उत्तरप्रदेशगाजीपुर न्यूज़गाजीपुर समाचारब्रेकिंग
Ghazipur news: मुहम्मदाबाद कोलकाता से वाराणसी के लिए रवाना हुआ ‘लालबहादुर शास्त्री’ मालवाहक, बच्छलपुर गंगा तट से गुजरता हुआ

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद अंतर्देशीय जल परिवहन को मजबूती देने की दिशा में कोलकाता से वाराणसी की ओर जाने वाला मालवाहक जहाज ‘लालबहादुर शास्त्री’ आज बच्छलपुर गंगा तट से सफलतापूर्वक रवाना हुआ। इस मालवाहक के प्रस्थान को गंगा नदी के माध्यम से व्यापार और परिवहन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम रहा है।
यह मालवाहक जहाज गंगा जलमार्ग के जरिए विभिन्न घाटों से होते हुए अपने गंतव्य वाराणसी तक पहुंचेगा। जल परिवहन के माध्यम से माल ढुलाई न केवल कम लागत में संभव होती है, बल्कि यह पर्यावरण के अनुकूल भी मानी जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस प्रकार की पहल से सड़क और रेल परिवहन पर दबाव कम होगा तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापार को भी गति मिलेगी।



